विकासनगर, जून 11 -- त्यूणी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश से सटे सीमावर्ती गांव अटाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में न तो पीने के लिए ठंडा पानी है और ही सीलिंग फैन लगे हुए हैं। जिससे बैंक में आने वाले ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधक को ग्राहकों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर से सटा अटाल गांव मे नब्बे के दशक की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोली गई थी। जिसमें खत देवघार के साथ खत भरभ के कावा खेड़ा, उटरोडा, नोरा, पड़ोसी राज्य हिमाचल के भी सैकड़ों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ी हुई है। लेकिन बैंक में पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। बैंक में आए ग्राहकों को बाहर से पानी लेकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। इसके साथ ही बैंक में सीलिंग फैन भी नहीं हैं।...