चतरा, दिसम्बर 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। पीतीज पंचायत भवन में शनिवार को नारी शक्ति विषय पर 'सप्तशक्ति संगम' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दीभा, चतरा स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बैनर तले प्रांतीय योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन गांधरिया पंचायत की मुखिया कुमारी अनीता यादव, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जपला की आचार्या हर्षदा चौबे, कन्या भारती प्रमुख आचार्या ज्योति शरण तथा जिला सह संयोजिका रवि प्रभा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रस्तावना में आचार्या ज्योति शरण ने कहा कि भारतीय नारी परिवार, समाज और राष्ट्र की चेतना है। नारी में निहित कीर्ति, श्री, धन, वाणी, स्मृति, धैर्य और क्षमा जैसे सप्त गुणों के जागरण से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है। रवि प्रभा ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डा...