चंदौली, जनवरी 16 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर स्थित हैदरनगर रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान नियमित निगरानी कर यात्री सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में प्लेटफॉर्म पर रोशनी की व्यवस्था, एलईडी बल्बों को बदलकर पर्याप्त और उचित रोशनी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही मल्टी लाइन डिस्प्ले बोर्ड को भी शुक्रवार को लगा दिया गया। इससे अब ट्रेनों की समय-सारणी, प्लेटफॉर्म संख्या आदि की महत्वपूर्ण जानकारी यात्रियों को आसानी से मिलने लगी है। इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, यात्री शेड, शौचालय, वाटर बूथ, टिकट काउंटर पर टू-वे माइक सिस्टम तथा स्टेशन भवन और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास कार्य प्रगति पर हैं। यात्री शेड पूर्ण होने के बाद अतिरिक्त लाइटें भी लगाई ज...