चंदौली, सितम्बर 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा। अभियान मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना की अगुवाई में सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसका उद्देश्य रेलवे परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है, साथ ही आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देना है। स्वच्छता अभिया के तहत 17 सितंबर को पूरे मंडल में सफाई की जाएगी। इसके अलावा स्वच्छता शपथ, मेगा श्रमदान और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। जनजागरूकता के लिए मैराथन, साइक्लोथॉन और वॉकाथॉन जैसे आयोजन होंगे। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता संदेश फैलाया जाएगा। पर्यावरण संरक्...