चंदौली, सितम्बर 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय के चकिया तिराहे पर बुधवार देर रात पुलिस ने पिकअप वाहन से लगभग 61.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी मोबिल के ड्रम में गांजा को छुपाकर उड़ीसा से वाराणसी लेकर जा रहे थे। बरामद गांजा की कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुटी है। कोतवाली परिसर में गुरुवार की दोपहर एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि बुधवार देर रात सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, एसआई अजय कुमार जवानों के साथ चकिया तिराहे पर चेंकिग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में जले हुये मोबिल के ड्रम में गांजा लादकर तस्कर वाराणसी ले जा रहे है। इसकी जानकारी होने पर चकिया तिराहे पर घेराबन्दी कर वाहनों को चेक किया जाने लगा। इस क्रम मे...