एटा, जून 13 -- समाजवादी पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए साइकिल यात्रा निकाल रही है। शुक्रवार को साइकिल यात्रा विकास खंड अलीगंज क्षेत्र के गांव असदपुर पहुंची। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विनोद फौजी, कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा का फूल माला पहनकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष सुभाष शाक्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय यादव द्वारा पीडीए साइकिल यात्रा निकाली जा रही है जो कि कासगंज से शुरू होकर सहावर, पटियाली, अलीगंज, भोगांव, मैनपुरी, करहल, नेताजी मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल सैफई से लखनऊ होते हुए पूरे पूर्वांचल की सभी विधानसभा में भ्रमण करेगी। पार्टी का उद्देश्य है कि पीडीए के समाज को संगठित कर आगामी चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह विजय प्राप्त करना ...