मऊ, सितम्बर 11 -- दोहरीघाट। बड़रॉव ब्लॉक के भैरोपुर परानपुर में सपा नेता दीपू यादव के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम समाजवादी पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने पीड़ित समाज को हक, न्याय दिलाने एवं समाजवादी सरकार के द्वारा किए गए काम समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, फ्री लैपटॉप पर भी चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं सपा महासचिव ने पीडीए एकता ही शोषण करने वालों से रक्षा और अपमानजनक व्यवहार से बचाएगी। पीडीए आरक्षण को बचाने की ढाल बनेगा। आपके बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने का एक अकेला रास्ता है। आगे कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन यूरिया खाद के नाम पर किसानों को लाठी मिल रही है। कहा कि भाजपा की सरकार में खुलेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वर्तमान समय में किसान, नौजवान, पिछड़े और दलितों को परेशा...