पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- पीलीभीत। संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर ललौरीखेड़ा में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि पीडीए पंचायत समाज के हर वर्ग की आवाज को जोड़ने और मुद्दों को सामने लाने का प्रयास है। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सपा नेता यूसुफ कादरी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में उपस्थित जनता को सपा की रीति को बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, व सपा नेता शुभलेश यादव और राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह भुल्लर एवं प्रो. विपिन नीरज ने भी मंच पर प्रभावशाली विचार रखे। संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि समय आ गया है कि अन्याय, महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा को और म...