प्रयागराज, जून 9 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध तरीके से की गई लगभग 85 बीघा में प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस मौजूद रही। जोनल अधिकारी ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है। पीडीए के जोनल अधिकारी सूरज कुमार पटेल के मुताबिक मासिक इलाके में शिवलोचन मिश्रा, गुलाब सिंह, हरिशंकर, शिवशंकर, मन्चू सिंह, सुखदेव मिश्रा, अभय त्रिपाठी द्वारा 45 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। सोमवार को इन पर कार्रवाई करते हुए सभी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही नेवादा समोगर, मीरजापुर रोड पर शिवेन्द्र सिंह, अमर बहादुर सिंह, रोहित सिंह...