मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- बोचहां। प्रखंड के पीडीएस विक्रेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। प्रखंड परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय से निकले कैंडल मार्च में शामिल विक्रेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पीडीएस संघ के अध्यक्ष जगत राय, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रशांत कुमार, रामपुकार साह, शिवसागर सिंह, चंदन कुमार आदि ने कहा कि एक तो सरकार आठ सूत्री मांगें पूरी नहीं कर रही है ऊपर से शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने वाले पीडीएस विक्रेताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...