धनबाद, अगस्त 27 -- -स्मार्ट पीडीएस होने से रिकॉर्ड में छेड़छाड़ संभव नहीं - पीडीएस दुकान के अनाज और वितरण का रिकॉर्ड रखेगा केंद्र - अबतक खाद्य व आपूर्ति विभाग रिपोर्ट बनाकर भेजती थी धनबाद,कार्यालय संवाददाता पीडीएस दुकान की कालाबाजारी पर अब केंद्र की नजर है। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। एक सितंबर से नए नियम लागू किए जा रहें है। पीडीएस दुकान के अनाज और वितरण का रिकॉर्ड सीधे केंद्र रखेगा। इसे लेकर जिले के 1550 दुकानों को स्मार्ट पीडीएस में बदला गया है। अबतक खाद्य व आपूर्ति विभाग रिपोर्ट बनाकर रांची भेजती थी। स्मार्ट पीडीएस होने से रिकॉर्ड में छेड़छाड़ संभव नहीं यह नियम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लिए है। इसमें लाभार्थियों की दो श्रेणियां हैं। अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) परिवार और पीएच प्रायोरिटी हाउसहोल्ड राशन कार्...