दरभंगा, नवम्बर 1 -- लहेरियासराय। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देशानुसार जिले में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए कृतसंकल्पित है। इसके लिए विभिन्न विभागों की ओर से विविध माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि छह नवंबर 2025 और मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है। मतदान के दिन के अब मात्र सात दिन शेष रह गये हैं। शुक्रवार से जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्च...