औरंगाबाद, जनवरी 28 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार राजन की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली से जुड़े पीडीएस डीलरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष लाभुकों का ई-केवाईसी शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक 74 प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 26 प्रतिशत ई-केवाईसी अभी लंबित है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि वे घर-घर संपर्क कर शेष लाभुकों का ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र लाभुक का राशन बंद न हो। साथ ही बैठक में संदिग्ध राशन कार्डों की भी समीक्षा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे राशन कार्डों की गहन जांच की जाए और जांच के...