महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा तहसील में एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीडीएस के संदर्भ में सतर्कता समिति की बैठक हुई। इसमें सिंगल स्टेज के संदर्भ में आ रही समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि परिवहन ठेकेदारों से पीडीएस खाद्यान्न को उचित दर विक्रेताओं की दुकानों तक पहुंचाएं। एसडीम ने कहा कि उचित विक्रेता प्रत्येक लाभार्थियों को आवंटित खाद्यान्न की संपूर्ण गुणवत्ता युक्त मात्रा उपलब्ध कराएं। उन्होंने संबद्ध विपणन एवं आपूर्ति के अधिकारियों को उपरोक्त कार्य का सम्यक परीक्षण का निर्देश भी दिया। बैठक में तहसील फरेंदा के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पवन कुमार अग्रहरी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय साहनी, मार्केटिंग इंस्पेक्टर हिमालय, मार्केटिंग इंस्पेक्टर बृजमनगंज देवी शरण गौतम, मार्केटिंग इंस्पेक...