नई दिल्ली, जनवरी 22 -- छोटे बच्चों को लिखना सिखाना बड़ा ही मुश्किल काम है। कई बार पैरेंट्स समझ ही नहीं पाते कि शुरुआत कैसे की जाए। इसकी शुरुआत वो बच्चों को सीधे अक्षर लिखना सिखाने से करते हैं, जबकि छोटे बच्चे का दिमाग और हाथ अभी उसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं होते। पीडियाट्रिशियन डॉ. अर्पित गुप्ता के मुताबिक बच्चे को सबसे पहले अक्षर लिखना सिखाना सही नहीं होता, बल्कि ये काम स्टेप बाय स्टेप सिखाना चाहिए। जिससे बच्चे बिना किसी प्रेशर के, खेल-खेल में सीख लें। चलिए इस बारे में डीटेल से जानते हैं।अक्षरों से नहीं, स्क्रिबल से शुरुआत करें डॉ. अर्पित के अनुसार टॉडलर को लिखना सिखाने की शुरुआत स्क्रिबल से करनी चाहिए। इस स्टेज पर बच्चे को पेंसिल या क्रेयॉन पकड़ा दें और बस कागज पर उन्हें उनके मन मुताबिक कुछ भी ड्रॉ करने दें। इसमें कोई नियम, कोई सही-गलत ...