प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 24 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। सभी पीड़ित महिलाओं के साथ न्याय होगा, उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश सरकार के साथ महिला आयोग भी है। यह बातें महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने शनिवार को बाबा बेलखरनाथ धाम की ईशनपुर स्थित पंचायत भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित जनसुनवाई एवं चौपाल कार्यक्रम के तहत कहीं। प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं की ओर से किया गया श्रम कभी बेकार नहीं जाएगा, उन्हें स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मजबूत भी किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने 50 से अधिक शिकायतों पर जनसुनवाई की और मौके पर निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तलब भी किया। कार्यक्रम के पूर्व महिला आयोग की सदस्य ने बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित विकास प्रदर्शनी को देखा और महि...