नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की नेता रहीं रचना यादव की शोकसभा में पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के घर से महज 400 मीटर दूरी पर रचना यादव की हत्या हुई, लेकिन वह अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं पहुंचीं। इस घटना से परिवार इतना डर गया कि घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...