पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिले के नगर प्रखंड के भुटाहा में हाल के दिनों में हुए सड़क हादसों ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। शहर में अलग-अलग घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पूर्णिया प्रवास के दौरान सांसद पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। सांसद पप्पू यादव ने मृतक अजय पासवान एवं मृतक मनसागर रिशेदेव दोनों परिवार को दस दस हजार रुपये का आर्थिक मदद दी। पूर्णिया डीटीओ से बातकर उन्हें सरकारी मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि हादसों की सूचना सांसद पप्पू यादव को दिल्ली प्रवास के दौरान ही मिल गई थी, तब उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था। लेकिन जैसे ही वे पूर्णिया पहुंचे...