बलिया, जनवरी 20 -- बलिया, संवाददाता। नगर क्षेत्र के ग्रामसभा आमडारी गांव में करीब एक माह पहले रामजी वर्मा के पुत्र की हत्या के बाद परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने उनके आवास पर पहुंच कर परिजनों से संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मंत्री ने परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इसके साथ ही मंत्री ने घर की एक बेटी को नौकरी भी दिलाने का भरोसा दिया। मंत्री ने कहा कि नौ वर्ष के बालक की निर्मम हत्या बहुत ही जघन्य कृत्य है। इसमें शामिल लोगों को कत्तई माफ नहीं किया जा सकता है। पीड़ित परिवार के साथ सरकार पूरी तरह खड़ी है। इसमें संवेदनशीलता के साथ जो भी संभव सहयोग होगा, किया जाएगा। मंत्री ने पीड़ित परिजनों से मुकदमे में भी हर संभव मदद की बात कही। संबंधित अधिकारियों को घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कर दोषियों के वि...