बक्सर, जनवरी 20 -- नावानगर। बीते दिनों सोनवर्षा थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म की घटना का चारों तरफ निंदा हो रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को राजद के मोरवा विधायक रणविजय साहू पीड़िता के गांव पहुंच पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी के साथ ही प्रशासन द्वारा अभितक किए गए करवाई कि भी जानकारी ली। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। विधायक के साथ राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव, अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान, शारदा यादव, राजीव यादव, गुड्डू सिंह व राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह थे। सभी ने घटना की निंदा करते हुए परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...