पूर्णिया, सितम्बर 14 -- कसबा, एक संवाददाता।पिछले दिनों मलहरिया पंचायत के वार्ड एक स्थित जिन्दापुर निवासी विलक्षण ऋषि के भैंस की बिजली के टूटे तार के सम्पर्क में आने से मौत हो गई थी। वहीं भैंस चरा रहे विलक्षण भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। भैंस की मौत के बाद विलक्षण परेशान हो गये थे। क्योंकि भैंस का दूध बेचकर घर चलाते थे। मलहरिया पंचायत के मुखिया रतेश आनंद की पहल पर बिजली कम्पनी ने सुधि लेते हुए एनबीपीडीसीएल कार्यालय में पूर्णिया पूर्व के प्रशासनिक पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा द्वारा बिहार सरकार राहत कोष से 30 हजार रूपये की राशि चेक के माध्यम से पीड़ित परिवार को प्रदान किया। साथ ही मुखिया रतेश आनंद द्वारा भी अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। ताकि गरीब भैंस मालिक नयी भैंस खरीद कर अपना जीवन यापन को पुन: सुचारू रूप से चला सकें।

हिं...