प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। पिटाई में घायल बुजुर्ग की मौत के बाद दुखी परिजनों को सांत्वना के साथ इंसाफ दिलाने में सहयोग का भरोसा दिलाने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक के गांव पहुंचा। जहां आक्रोशित लोगों की भीड़ जुट गई। सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। कोहंडौर थानाक्षेत्र के एक गांव में पिछले रविवार रात हुई मारपीट में घायल 60 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान बुधवार रात प्रयागराज में मौत हो गई थी। इसके बाद से परिजनों में रोष है। रविवार को हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं जांच करने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित के गांव पंहुचा। शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। पार्टी के न...