पूर्णिया, जनवरी 13 -- डगरुआ-बायसी, एक संवाददाता। डगरुआ थाना क्षेत्र के बैरियर के समीप गैंग रेप के बाद रविवार को युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया जबकि सोमवार को गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया है। पीड़िता 24 वर्षीय महिला पूर्णिया जिले के चम्पानगर थाना क्षेत्र की है जो पूर्व से शादीशुदा है जिसके पति की मौत पूर्व में हो गयी थी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन नामजद एवं तीन अज्ञात कुल छह अभियुक्तों पर मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी जुनैद आलम को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांचों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना में उपयोग की गई कार संख्या बीआर 11 बीएल...