कुशीनगर, अगस्त 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। छांगुर गैंग से जुड़े मामले की जांच में जिले की पुलिस धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। बीते दिनों पीड़िता का बयान दर्ज करने गयी पडरौना कोतवाली की पुलिस की टीम ने बयान दर्ज कर लौट आयी है। दहशत के कारण उसकी तबीयत बार-बार खराब हो जा रही है। आगे की औपचारिताओं के लिए तबीयत ठीक होने पर उसने तीन दिन बाद अधिवक्ता के साथ पडरौना आने की बात कही है। बीते 19 अगस्त को एक युवती ने लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साल 2017 से अब तक रफी उर्फ बबलू खान और उसके साथियों पर यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया था। उसने बताया था कि लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न सहने के बाद उसने हिम्मत जुटाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठाया है...