बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत धमौरा का पुरवा पोखरवा में काफी संख्या में जमा हुई महिलाओं ने गांव की पुलिया की टूटी रेलिंग की जगह बांस की रेलिंग बना डाली। रेलिंग टूटी होने के कारण वहां आए दिन हादसा हो रहा था। इसमें एक बाइक सवार युवक की जान भी जा चुकी है। रेलिंग बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गई थी। सुनवाई नहीं होने से नाराज गांव की महिलाओं ने यह कदम उठाया। क्षेत्र में महिलाओं के इस कदम की प्रशंसा हो रही है। 'हिन्दुस्तान' ने भी इस समस्या को बोले बस्ती अभियान में प्रमुखता से उठाया था। गांव के मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है। वहां से गुजरने वाले बाइक व साइकिल सवार अक्सर टूटी रेलिंग से नीचे गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। अपना दल एस के महिला मंच की जिलाध्यक्ष वंदना चौधरी ने टूटी पु...