गाजीपुर, अक्टूबर 5 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गहमर थाना क्षेत्र देवकली गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय एक पीडब्ल्यूडी कर्मी की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गहमर कोतवाल शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के भदौरा और गहमर रेलवे स्टेशन के बीच विद्युत पोल संख्या 714 ऑफलाइन पर एक व्यक्ति के रन ओवर की सूचना मिली। ग्रामीणों के द्वारा उसकी पहचान देवकली गांव निवासी पीडब्ल्यूडी के कर्मी 50 वर्षीय धर्मराज राय पुत्र स्वर्गीय दंगल राय के रूप में की गई। सूचना बनाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि धर्मराज रेलवे...