मथुरा, दिसम्बर 27 -- गोवर्धन-मथुरा रोड पर गांव जमुनावता स्थित लोक निर्माण विभाग की सड़क खंती की करोड़ों रुपये की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। इसे लेकर पूर्व प्रधान एवं राष्ट्रीय फुले संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सैनी सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है कि जमुनावता एवं गिरिराज बाग के बीच पैंठा ड्रेन के निकट मथुरा-गोवर्धन रोड का एक छूटा हुआ जमीन का टुकड़ा लंबे समय से खाली पड़ा है। यहां दो माह पूर्व तक भी पीडब्ल्यूडी की सड़क बनी हुई थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने पीछे की भूमि खरीदकर कॉलोनी विकसित करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जमीन एवं मथुरा-गोवर्धन रोड के बीच खाली पड़ी पीडब्ल्यूडी की उक्त भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे अपनी कॉलोनी में मिला लिया है। आरोप है कि पीडब्ल्यूडी क...