मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। शहर के जुबलीबेल चौक बेकापुर स्थित विजय ज्वेलर्स दुकान में गुरुवार की शाम उपभोक्ता बन कर आये एक व्यक्ति ने 12 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पीड़ित दुकानदार विष्णु कुमार वर्णवाल ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को ढूंढ रही है। गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे एक व्यक्ति विजय ज्वेलर्स में आभूषण की खरीदारी करने आया। उसने अपने हाथ में रुपयों का गड्डी ले रखा था। उसने दुकानदार विष्णु कुमार वर्णवाल से कहा कि उसकी दीदी का जन्मदिन है, गिफ्ट देना है, लॉकेट टाइप में कुछ दिखाएं। उसने खुद को पीडब्लूडी का स्टॉफ बताया। दुकानदार ने लॉकेट, अंगूठी, टॉप वाला डब्बा उठाया और उसे दुर्गा माता का लॉकेट दिखाया। एक नजर में ही उसने...