मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- आलमनगर । आलमनगर-माली सड़क में आलमनगर से कोपा चौक के बीच चार जगहों पर आवश्यकता अनुरुप पुल व पुलिया की जरुरत बनी हुई है। इस सड़क में आलमनगर बाजार के पास लदमा नहर पर रेलिंग विहीन नहर पुल की चौड़ाई कम रहने से नए सिरे से पुल निर्माण की जरुरत बनी हुई है। जबकि लदमा धार पर करीब ढाई दशक पूर्व बने कम चौड़ाई वाले पुल के रहने से आवाजाही में परेशानी उत्पन्न होती रहती है। इसके अलावा सुखासनी नहर पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त रहने सहित उसकी चौड़ाई कम रहने से आवाजाही खतरनाक बना हुआ है। वहीं खारा-बुधमा के बीच उप स्वास्थ्य केंद्र के पास कम चौड़ाई वाले पुलिया रहने से आवाजाही को प्रभावित करती रहती है। इन सभी जगहों पर नए सिरे से आवश्यकता के अनुरुप पुल निर्माण की सालों से जरूर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...