भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद गोपीगंज स्थित 45 दुकानदारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा अवैध कब्जा हटाने को नोटिस जारी की गई है। निर्धारित तिथि के अंदर अतिक्रमण नहीं हटा तो पुन: नोटिस देते हुए विभागीय स्तर से कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सख्ती से पटरी दुकानदारों की बेचैनी बढ़ गई है। सहायक अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप सरोज ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जा किया गया है। रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। मिर्जापुर जाने के लिए राहगीर घंटों जाम में फसे रहते हैं। इस मार्ग से लोग मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जाते हैं। तिराहा से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। 24 घंटे व्यस्त रहने वाला यह मार्ग है। दरअसल म...