प्रयागराज, जनवरी 25 -- अखिल भारतीय दण्डी संन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम ने शिष्यों के साथ अचला सप्तमी पर संगम स्नान किया। उन्होंने संगम स्नान के बाद मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती, तीर्थराज प्रयागराज, भगवान वेणीमाधव और बड़े हनुमान जी का विधि विधान से पूजन और हवन कर सभी के मंगल, लोककल्याण और उन्नति की कामना की। उन्होंने कहा कि संगम की रेती पर सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला लगा है। इसमें बड़ी संख्या में देश, विदेश के लोग आते है और कल्पवास करते हुए अक्षय पुण्य अर्जित करते हैं। ऐसे में सभी सनातन धर्मियों को अपने जीवन में कम से कम एक बार अवश्य माघ मास में आकर कल्पवास करते हुए दान करना चाहिए। इससे उनका और उनके पूर्वजों का जन्म जन्मान्तर बनता है और अक्षय पुण्य मिलता है। इस दौरान पूर्व इंसपेक्टर मनीषा भदौरिया, आ...