चंदौली, अगस्त 26 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह संपन्न होने के बाद सोमवार को पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने अघोर सम्प्रदाय एवं वैष्णव सम्प्रदाय और कार्यकर्ताओं संग प्रसाद ग्रहण किा। इसके बाद अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए बिदाई की। इस दौरान बाबा कीनाराम के उदघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा। रामगढ़ मठ में संत शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय 22 से 24 अगस्त को जन्मोत्सव समारोह बीते रविवार की देर रात सम्पन्न हो गया। इस क्रम में सोमवार को पीठाधीश्वर के पहुंचने पर लोगों ने आशीर्वाद लिया। पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी जन्मोत्सव समारोह में आये सैकड़ों अघोर सम्प्रदाय और वैष्णव सम्प्रदाय के साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराया। इस दौरान खुद उनके साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस...