रांची, दिसम्बर 23 -- खूंटी, संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र उपस्थिति में सुधार को लेकर जिले में आयोजित किए जा रहे विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) के क्रम में मंगलवार को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, खूंटी में विशेष पीटीएम का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त आर. रॉनिटा स्वयं उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से सीधे संवाद कर पठन-पाठन से जुड़ी समस्याओं, छात्र उपस्थिति एवं सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली। विशेष रूप से अंग्रेजी विषय में सामने आई कठिनाइयों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित शिक्षकों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अन्य विषयों से जुड़ी शैक्षणिक समस्याओं का भी त्वरित समाधान कराया गया। साथ ही छात्राओं को नियमित अध्ययन एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्र...