पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। बिजनौर में मां द्वारा छोड़े गए हाथी के (मादा) बच्चे को पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने अपना लिया है। इसे पीटीआर के आंगन की किलकारी बनाया गया है। निसर्गा अब इसकी मां की भूमिका निभाएगी। साथ ही कर्नाटक से लाए गए छोटा सूर्या और बड़ा सूर्या के बाद मणिकांत अब इसका अपना परिवार होंगे। नन्हें हाथी के बच्चे को माला रेंज में सहूलियत से व्यवस्थाएं बनाकर रखा गया है। बिजनौर टाइगर रिजर्व की टीम पीटीआर के वन्यजीव विशेषज्ञ डा.दक्ष गंगवार की अगुवाई में नन्हें हाथी को पीटीआर लेकर पहुंच गई है। उसके यहां रुकने और रहने की व्यवस्था माला के पास की गई है। मादा हाथी को पोषण के लिए लेक्टोजिन और सर्दी में गरमाहट के लिए अंगीठी का इंतजाम किया गया है। नन्हें हाथी के बच्चे की आमद के बाद पीटीआर के कर्मी उत्साहित हैं। कर्नाटक से लाए गए हाथियों के स...