रुडकी, सितम्बर 18 -- ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने लक्सर के पीटापुरी रायघटी गांव में गुरुवार को छापेमारी की। अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि छापे में गांव के मलखान पुत्र शान्ति प्रसाद, महिपाल पुत्र शौभेराम, जगवीर व महेंद्र पुत्रगण सुखवीर, धर्म सिंह पुत्र वीर सिंह, निर्मल पुत्र बहादुर सिंह, सन्दीप पुत्र इमरत तथा ओमप्रकाश के घर में बिजली की चोरी पकड़ी गई है। जेई मनोज कुमार सैनी ने सभी आठ लोगों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। टीम में देहरादून से विजिलेंस एई धनंजय कुमार, अनिल सिंह, विकास कुमार, पुलिस निरीक्षक मारुत शाह, उप निरीक्षक संजीव त्यागी, एसडीओ विवेक गुप्ता, जेई अनीता काला, सपना रावत लाइन स्टाफ सुरेश कुमार, अरविंद कुमार, अतुल कुमार, तस्लीम उर्फ जोनी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...