चाईबासा, सितम्बर 10 -- चाईबासा, संवाददाता। पद्मावती जैन सशिवि मंदिर,चाईबासा की एथलेटिक्स टीम ने नोवामुंडी में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित 36 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह में अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता के बाल वर्ग में ईशा सावैयां 100 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, शुरू तियू 400 और 600 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हेमंती पूर्ति लंबी कूद में द्वितीय स्थान और सोनम तियू 80 मी. बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में आयुष नायक 80 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, किशोर वर्ग में जिज्ञासा बानरा 100 मीटर की दौड़ में और 100 मीटर की बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और त्रिकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिठी तियू लंबी कूद में द्वितीय स्थान तथा भैया अमन दीप सोय ने त्रिकूद म...