चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा। पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा के प्रश्नमंच के छात्र-छात्राओं ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है। पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राएं प्रश्नमंच प्रतियोगिता में शामिल होने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,घाटशिला गए थे। यहां विद्यालय को विशेष पुरस्कार मिला। इसके साथ ही वे अपने-अपने विषयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन प्रतिभागियों की अद्भुत सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य,प्रधानाचार्य,आचार्य बंधु भगिनी ने हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। प्रश्नमंच में शिशु, बाल व किशोर वर्ग में प्रथम स्थान, संस्कृत में किशोर वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग और शिशु वर्ग द्वितीय स्थान प्राप्त किए। वैदिक गणित में किशोर वर्ग में प्रथम, बाल वर्ग में द्वितीय और श...