मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभागों एवं 9 पीजी केन्द्रों में सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर नई सूचना जारी की है। विश्वविद्यालय के अनुसार अबतक जारी तीन मेरिट लिस्ट में चयनित वे विद्यार्थी, जो किसी कारणवश नामांकन नहीं ले सके थे, उन्हें अब दोबारा आवेदन करना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, ऐसे अभ्यर्थियों को 20 और 21 दिसंबर को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर 700 रुपये शुल्क जमा करते हुए पुनः आवेदन करना होगा। बिना दोबारा आवेदन किए उन्हें आगामी नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। इधर, पीजी सेमेस्टर-1 के लिए चौथी मेरिट लिस्ट 21 दिसंबर को अपराह्न 5 बजे तक जारी की जाएगी। चौथी मेरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिए 22 दिसंबर स...