धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने पीजी सेमेस्टर तीन सत्र 2024-26 व ओल्ड सेशन परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक होगी। धनबाद में पीजी डिपार्टमेंट बीबीएमकेयू, एसएसएलएनटी कॉलेज व आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया का सेंटर यूनिवर्सिटी एकेडमिक ब्लॉक तथा बोकारो में चास कॉलेज को बीएस सिटी कॉलेज का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीन फरवरी को परीक्षा 10वें पेपर से शुरू हो रही है। 13 फरवरी को 12वें पेपर की परीक्षा होगी। उसके बाद 27 व 28 फरवरी को नौवें पेपर की परीक्षा ली जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा 13 से 17 फरवरी के बीच ली जाएगी। जानकारों का कहना है कि काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने ओपन इलेक्टिव पेपर का नाम गलत भर दिया था। विवि परीक्षा विभाग की ओर से इसमें सुधार कराया गया। पेपर सुधार के...