भागलपुर, दिसम्बर 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के छात्र सेवा केंद्र पर सोमवार को उस वक्त अफरातफरी और चीख पुकार मच गई। जब पीजी सेमेस्टर-3 का परीक्षा फार्म भरने के लिए एक साथ काउंटर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र और छात्राएं पहुंच गए। अत्यधिक भीड़ होने के कारण और काउंटर के बाहर जगह संकरी होने की वजह से कई छात्राएं घुटन के कारण बेहोश हो गईं। इस कारण अन्य छात्राएं भी चिल्लाने लगीं। छात्राओं को कर्मियों द्वारा बार-बार लाइन में लगने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वे लोग बिना लाइन के ही फार्म जमा करना चाह रही थीं। स्थिति की जानकारी प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा को कर्मियों ने दी। तत्काल प्रॉक्टर विभाग से विवि छात्र सेवा केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद मोर्चा संभालते हुए तत्काल काउंटर बंद कराया। इसके बाद सभी लड़कों को छात्राओं के काउंटर से अलग किया।...