मुंगेर, जून 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) शिक्षा की शुरुआत नवंबर- 2022 में की गई थी। कुल 20 पीजी विभाग स्थापित किए गए, लेकिन लगभग ढाई वर्ष बीतने के बाद भी इन विभागों को स्थाई विभागाध्यक्ष तथा पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं मिल पाए हैं। अभी तक प्रभारी विभागाध्यक्ष और कॉलेज के शिक्षकों के सहारे सभी विभाग संचालित किया जा रहे हैं। ऐसे में, विभागीय स्तर पर पदों के सृजन में हो रही देरी से विवि की शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस स्थिति में प्रश्न उठता है कि, आखिर कब तक मुंगेर विश्वविद्यालय का पीजी विभाग शिक्षकों के पदों के बिना ही चलता रहेगा? कब होगा विभागों में पदों का सृजन और उस पर नियुक्ति? ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय की स्थापना के लगभग चार वर्ष बाद, तत्कालीन कुलपति डॉ. श्यामा रॉय की पहल पर प...