दरभंगा, अगस्त 29 -- दरभंगा। डॉ. प्रभात दास फाउण्डेशन एवं लनामिवि के पीजी भौतिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 सितंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विभाग के सभागार में 11.30 बजे से किया जाएगा। 'भौतिक विज्ञान में क्लासिकल एवं क्वांटम यांत्रिकी की महत्ता विषयक सेमिनार में सहभागिता नि:शुल्क है। सेमिनार के मुख्य वक्ता नासा में व्याख्यान दे चुके डॉ. धनंजय रावल होंगे। यह निर्णय भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. नौशाद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में लिया गया। डॉ. आलम ने कहा कि सेमिनार में किसी भी विभाग के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। मौके पर प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. सुरेंद्र कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पूजा अग्रवाल, फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि उपस्थित थे।

हिंदी ...