आरा, जनवरी 25 -- आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी भूगोल विभाग के सत्र 2025-27 के सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों ने सिलेबस के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों कैंपस की सफाई की। इस अवसर विभागाध्यक्ष प्रो ललित सागर ने कहा कि स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। कहा कि जल्द ही पर्यावरण संरक्षण अभियान भी चलाया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में पौधरोपण कार्यक्रम किया जाएगा। फरवरी के प्रथम सप्ताह में यह कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। मौके पर डॉ रत्नेश शुक्ला, डॉ अंबरीश राय, डॉ फौजिया रहमान, डॉ ज्योति, शोध छात्र नीतीश कुमार यादव, अमरजीत कुमार, जियाउर रहमान, बीरबल समेत कर्मचारियों में मनोज कुमार सिंह, संदीप कुमार, नारायण कु...