मधेपुरा, दिसम्बर 28 -- मधेपुरा। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2025-27 में सेकंड राउंड ऑन स्पॉट एडमिशन लेने वाले छात्रों का पंजीयन की तिथि घोषित कर दी गई है। उप कुलसचिव पंजीयन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सेकंड राउंड ऑन स्पॉट एडमिशन लेने वाले छात्रों का पंजीयन तीन जनवरी से छह जनवरी तक होगा। उन्होंने बताया कि सेमेस्टर फर्स्ट में पूर्व से वैसे नामांकित छात्र छात्राओं जिनका पंजीयन नहीं हो सका, उनके लिए पंजीयन की भी तीन से छह जनवरी तक पांच सौ रुपए विलम्ब शुल्क के साथ वर्द्धित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद पंजीयन की तिथि वर्द्धित नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...