भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी दर्शन विभाग के छात्रों ने गुरुवार को गहन स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर दिनकर परिसर में स्थित दर्शनशास्त्र विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग एवं संस्कृति विभाग के सभी शिक्षक एवं कर्मियों ने भी स्वच्छता अभियान में सहयोग दिया। अभियान में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसडी झा, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल तिवारी, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. पूर्णेन्दु शेखर, प्रो. आरआर तिवारी, प्रो. प्रभा, डॉ. विवेक हिंद, डॉ. रुचि श्री आदि ने बढ़ चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। जबकि अभियान की अगुवाई विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक आनंद कुमार, शुभम कुमार, निधि कुमारी, मृगांकी कुमारी, तान्या, दिलखुश कुमार, समीक्षा कुमारी आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...