भागलपुर, दिसम्बर 30 -- एसएसवी कॉलेज कहलगांव के खेल मैदान में आयोजित अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को पीजी कॉलेज भागलपुर और बीएन कॉलेज भागलपुर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें पीजी कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएन कॉलेज को 82 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज भागलपुर की टीम ने निर्धारित 25 ओवर के खेल में 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएन कॉलेज भागलपुर की टीम 23.1 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। इस तरह पीजी कॉलेज भागलपुर ने 82 रनों से जीत दर्ज की। विजेता टीम के शुभम कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार और अनिल कुमार ने निभाई। थर्ड अंपायर की भूमिका में डॉ. विपिन और डॉ. दिलीप थे। जबकि स्कोरि...