धनबाद, नवम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 में पीजी में नामांकन शुरू करने की घोषणा कर दी है। धनबाद-बोकारो के पीजी कॉलेजों/पीजी डिपार्टमेंट में 3280 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल शनिवार को खुल गया। चांसलर पोर्टल 20 नंवबर तक खुला रहेगा। विवि एडमिशन सेल ने एडमिशन शिड्यूल जारी कर दिया है। 24 नवंबर को पहली चयन सूची जारी होगी। चयनित छात्र-छात्राओं का कागजात सत्यापन 25 नवंबर से शुरू होकर एक दिसंबर तक चलेगा। बताते चलें कि सबसे अधिक 2392 सीटें बीबीएमकेयू के पीजी के 28 डिपार्टमेंट में है। शेष सीटें एसएसएलएनटी धनबाद, आरएसपी धनबाद व बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में है। चार वर्षीय स्नातक कोर्स में छह सेमेस्टर पास करने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में मेजर पेपर का कुल...