मेरठ, सितम्बर 14 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष के लिए अब तीसरी मेरिट जारी होगी। विवि के अनुसार पीजी ट्रेडिशनल पाठ्यक्रमों में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी में पांच फीसदी सीटें स्पोर्ट्स कोटे के लिए छोड़कर उक्त मेरिट तैयार होगी। कैंपस-कॉलेज पीजी की यह तीसरी मेरिट 15-16 सितंबर को तैयार होगी। कैंपस के विभाग 17 सितंबर को सूची में दर्ज छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा करने का लिंक भेजेंगे, जबकि कॉलेज इसी दिन छात्रों को ऑफर लेटर जारी करेंगे। कैंपस-कॉलेज दोनों में प्रवेश 17-18 सितंबर में होंगे। बीपीईएस-एमपीईएस में भी प्रवेश 17-18 बीपीईएस-एमपीईएस में भी प्रवेश 17-18 सितंबर को होंगे। विवि के अनुसार जो छात्र फिटनेस टेस्ट में सफल रहे हैं, वे 17-18 सितंबर को प्रवेश ले सकते हैं। बीए...