बाराबंकी, जनवरी 19 -- रामनगर। पीजी कॉलेज रामनगर में शिक्षण व्यवस्था बेहतर बनाने तथा शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से राजनीति शास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. आजाद प्रताप सिंह ने शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी शिक्षक, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर पूरी लगन, मेहनत और समर्पण के साथ छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। जिससे कालेज में बेहतर शैक्षणिक माहौल बना हुआ है। शिक्षक केवल पाठ्यक्रम पूरा कराने तक सीमित नहीं हैं बल्कि वे छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षकों की मेहनत से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने सभी का माल्यार्पण कर लेखन डायरी प्रदान की। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मान देकर...