नोएडा, सितम्बर 3 -- नोएडा। शहर में बड़े स्तर पर चलाए जा रहे पीजी और ग्रेस्ट हाउस का पंजीकरण कराना होगा। शासन के इस आदेश का पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है। एसोसिएशन से अध्यक्ष विशेष त्यागी ने बताया कि काफी समय से प्रदेश सरकार से पंजीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे सरकार ने स्वीकार करने के हुए शासन आदेश जारी कर दिया है। अब उनकी एसोसिएशन भी शहर के सभी पीजी और ग्रेस्ट हाउस मालिकों से पंजीकरण कराने की अपील करेंगी। इसमें पंजीकरण होने से पीजी और ग्रेस्ट हाउस मालिकों को बिजली का शुल्क भी घरेलू श्रेणी में ही देना होगा। उन्होंने बताया कि सिल्वर और गोल्ड दो श्रेणियों में पंजीकरण करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...